NATIONAL : आग की लपटों के बीच कंधे पर बुजुर्ग, स्ट्रैचर पर मरीजों का रेस्क्यू, लखनऊ के अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर बने महिला वॉर्ड और आईसीयू में लगी आग ……

0
92

यह आग लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर बने महिला वॉर्ड और आईसीयू में लगी थी, जिससे पूरे फ्लोर में धुआं फैल गया. लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता, अस्पताल कर्मचारियों की चफलता और प्रशासनिक अधिकारियों के मैनेजमेंट से तत्काल 200 मरीजों को निकाल लिया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार देर रात भीषण आग लगी. आग इतनी जबरदस्त थी कि इससे लोग दहशत में आ गए. आग से 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है. लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहे हैं. इमारत धूं-धूंकर जल रही है. पूरे फ्लोर में भीषण धुआं दिखाई दे रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग मरीजों को दमकल विभाग के कर्मी कंधों पर उठाकर बाहर ले जा रहे हैं. कई मरीजों को स्ट्रैक्चर समेत रेस्क्यू किया गया.

बता दें कि यह आग अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर बने महिला वॉर्ड और आईसीयू में लगी थी, जिससे पूरे फ्लोर में धुआं फैल गया. लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता, अस्पताल कर्मचारियों की चफलता और प्रशासनिक अधिकारियों के मैनेजमेंट से तत्काल 200 मरीजों को निकाल लिया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

लखनऊ फायर ब्रिगेड के सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि हमें रात 9:44 बजे सूचना मिली और सूचना मिलते ही हमारी पूरी टीम मौके पर पहुंच गई. जब टीम यहां पहुंची तो देखा कि आग के दहशत के चलते कई लोग भाग रहे थे. जबकि कुछ लोग अस्पताल की खिड़कियों से झांक रहे थे और कूदने का प्रयास कर रहे थे. इसके अलावा कुछ सीढ़ियों से भी भाग रहे थे.

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान हमारी टीम ने अस्पताल में लगे शीशे को तोड़ दिया. जिससे क्रॉस वेंटिलेशन बना और रेस्क्यू कार्य में तेजी आई. साथ ही क्रॉस वेंटिलेशन से मरीजों का दम भी नहीं घुटा. जिससे सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. आग सेकेंड फ्लोर पर लगी थी. सिर्फ धुआं सभी फ्लोर पर पहुंच गया था. जिससे लोगों को लगा कि पूरे अस्पताल में आग लग गई है. लेकिन आग सिर्फ सेकेंड फ्लोर तक ही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here