NATIONAL : महाराष्ट्र के पुणे में सड़क पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

0
983

महाराष्ट्र के पुणे के एक गांव में प्राइवेट हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो पायलट समेत चार यात्री सवार थे.महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा टल गया, जब दो पायलट समेत 6 लोगों को ले जा रहा एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर की गांव की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पुलिस ने मंगलवार (19 अगस्त) को बताया कि पायलट ने धुंध के कारण दृश्यता कम (लो विजिबलिटी) होने की वजह से एक गांव के पास हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई.

दिल दहला देने वाले इस वीडियो को गांव के मंदिर में मौजूद ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ देर तक हेलिकॉप्टर हवा में चक्कर लगाता है और उस ओर कुछ लोग भाग रहे हैं. तभी हेलिकॉप्टर की लैंडिंग होती है. एक तरफ मुलशी डैम और दूसरी तरफ आंबी घाटी होने के कारण हेलिकॉप्टर मुश्किल स्थिति में फंस गया था.

पुणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के एक बिल्डर का यह हेलिकॉप्टर मुंबई जा रहा था, जब पायलटों को दोपहर लगभग 3 बजे मुलशी तहसील के साल्टर गांव के पास सड़क किनारे उतारना पड़ा.

स्थानीय लोगों और गांव के पुलिस पाटिल (गांव स्तर के कानून-व्यवस्था अधिकारी) से मिली जानकारी के अनुसार, दो पायलट और चार यात्रियों को ले जा रहे इस हेलिकॉप्टर ने धुंध के कारण आपातकालीन लैंडिंग की. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. लो विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट, ट्रेन और सड़कों पर ट्रैफिक पर असर पड़ा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार (19 जुलाई) कहा कि अगले 48 घंटे मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए महत्वपूर्ण होंगे, जो हाई अलर्ट पर हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here