जापान में बैंक लॉकर से कर्मचारी ने की अरबों की चोरी, अब शीर्ष अधिकारियों का कटेगा वेतन

0
160

जापान के एक प्रमुख बैंक में ग्राहकों के लॉकर से एक कर्मचारी द्वारा करीब 1.4 अरब येन (90 लाख अमेरिकी डॉलर) चुराने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी के बाद इसके शीर्ष अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को माफी मांगी और अपने वेतन में कटौती का निर्णय लिया है। एमयूएफजी बैंक की दो शाखाओं में चोरी की इन घटनाओं को चार साल तक अंजाम दिया गया और पिछले साल अक्टूबर में इनका खुलासा हुआ। बैंक के अनुसार, बर्खास्त किए गए कर्मचारी ने करीब 60 लॉकर से 1.4 अरब येन (जापानी मुद्रा) मूल्य का सोना, नकदी और अन्य कीमती वस्तुएं चुराई हैं।

जापान के तीन बड़े बैंकों में शामिल इस बैंक की स्थापना 2006 में यूएफजे बैंक और बैंक ऑफ तोक्यो-मित्सुबिशी के विलय से हुआ था। तोक्यो पुलिस ने कर्मचारी की पहचान युकारी इवामुरा के रूप में की है, जो यामाजाकी नाम का भी इस्तेमाल करता था। उसे दो ग्राहकों के लॉकर से अलग-अलग मौकों पर सोने की 20 छड़ें चुराने के संदेह में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बैंक के जिन अधिकारियों ने अपने वेतन में कटौती का निर्णय लिया है उनमें इसके चेयरमैन नाओकी होरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुनिची हनजावा और प्रबंध कार्यकारी अधिकारी तादाशी यामामोटो शामिल हैं। उनमें से प्रत्येक अधिकारी के वेतन में तीन महीनों में 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। दो अन्य अधिकारियों के वेतन में तीन महीनों में 20 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘ग्राहकों और हितधारकों को होने वाली असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here