Mandi: 10वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका, सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद

0
176

एसआईएस सिक्योरिटी जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 8 जनवरी को उपरोजगार कार्यालय पधर में सुबह 10:30 बजे से लिया जाएगा। उपरोजगार कार्यालय पधर के प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। आवेदक की न्यूनतम लम्बाई 168 सैंटीमीटर, वजन 55 से 95 किलोग्राम एवं आयु 19 से 40 वर्ष निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ सहित उप रोजगार कार्यालय पधर में नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here