BIHAR : रात के अंधेरे में सूने घरों को बनाते थे निशाना, लाखों का चोरी का सामान बरामद, तलाशी में मिले हथियार और गैस कटर

0
143

बिहार में नवादा पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह शहर के विभिन्न इलाकों में सूने मकानों को निशाना बनाता था. पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से लाखों के चोरी के सामान के साथ-साथ गैस कटर, हैमर, ड्रिल मशीन और तलवार जैसे औजार बरामद किए हैं. पकड़े गए चोर ने अब तक आठ से अधिक चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है.

बिहार में नवादा पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शहर के विभिन्न इलाकों में रात के अंधेरे में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी का लाखों का सामान बरामद हुआ है.गिरफ्तार चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर आदर्श कॉलोनी निवासी अनिल सिंह के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

पुलिस ने जब गिरफ्तार आरोपी के किराए के मकान की तलाशी ली, तो वहां से चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों का जखीरा बरामद हुआ. इनमें गैस कटर, हैमर मशीन, ड्रिल मशीन और तलवार भी शामिल हैं. यह गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम देते समय हमेशा अपने साथ तेज धारदार हथियार रखता था.

बरामद किए गए सामानों में चांदी और पीतल की भगवान की मूर्तियां, टीवी, एसी, पंखा, गैस सिलेंडर, सिलाई मशीन, सोना-चांदी तौलने वाली इलेक्ट्रॉनिक स्केल, पीतल व तांबे के बर्तन और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं. इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के पैसे से खरीदी गई एक बाइक भी जब्त की है.

पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी का माल वह किसे बेचता था, साथ ही, शहर में हुई अन्य चोरियों को लेकर भी पूछताछ जारी है. नवादा पुलिस के अनुसार, इस गिरोह की तलाश लंबे समय से की जा रही थी. सदर डीएसपी हुलाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. जल्द अन्य मामलों का भी खुलासा किया जाएगा.
रिपोर्ट: सुमित भगत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here