मुंबई में एक आईटी कंपनी में काम करने वाली 33 वर्षीय महिला इंजीनियर के साथ गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि पुणे में नौकरी करने वाली पीड़िता के साथ उसके प्रेमी व तीन दोस्तों ने होटल और चलती कार में रेप किया। मुंबई की कांदिवली पुलिस ने युवती के प्रेमी व उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया से हुई थी पहचान
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता कर्नाटक की रहने वाली है और पुणे में एक आईटी कंपनी में इंजिनियर के तौर पर नौकरी करती है। पीड़िता ने बताया कि मुख्य आरोपी (प्रेमी) से उसकी पहचान 2021 में सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और यह रिश्ता प्रेम में बदल गया।
कथित तौर पर आरोपी ने पीड़िता से शादी का वादा किया था और उसे मुंबई के कांदिवली इलाके में मिलने बुलाया। दोनों एक होटल में रुके, जहां आरोपी ने पहले से ही पूरी साजिश रच रखी थी। उसने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया।
ब्लैकमेल कर 28 लाख वसूले
आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया कि अगर उसने वारदात के बारे में किसी को बताया तो वह उसकी तस्वीरें वायरल कर देंगे। इस डर से पीड़िता ने आरोपियों को 28 लाख रुपये भी दिए. इसके लिए उसे कर्ज भी लेना पड़ा। इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और पुणे के कालेपडल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बलात्कार और ब्लैकमेलिंग से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
मुंबई पुलिस जांच में जुटी
चूंकि यह अपराध मुंबई पुलिस की सीमा में हुआ था, इसलिए पुणे पुलिस ने यह केस मुंबई के कांदिवली पुलिस थाने को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।


