SPORTS : सौरव गांगुली का नाम लेकर जीत गया इंग्लैंड! बेन स्टोक्स ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

0
71

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 22 रनों से हराया. इस रोमांचक मुकाबले को जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के साथ हुई बातचीत को लेकर कहा कि उन्होंने याद दिलाया था कि कैसे सौरव गांगुली ने यहां टीशर्ट उतारी थी. तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन आर्चर ने ऋषभ पंत को शानदार गेंद पर बोल्ड किया था. इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन सुंदर का अपनी ही गेंद पर कमाल का कैच पकड़ा था.

बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर को दिलाई सौरव गांगुली की याद

मैच के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, “मैंने आज सुबह जोफ्रा आर्चर से कहा था कि क्या तुम्ही पता है आज क्या दिन है? भारत ने आज ही के दिन 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया था, जिसके बाद सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टीशर्ट लहराई थी.” हालांकि आर्चर को 6 साल पहले हुए 2019 वर्ल्ड कप फाइनल का याद था, वो भी 14 जुलाई को ही हुआ था. इसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला ओडीआई वर्ल्ड कप खिताब जीता था.

इसके बाद आर्चर ने पांचवे दिन ऋषभ पंत के रूप में पहला विकेट लिया, उनकी सीम होती गेंद पर मिस होने के बाद पंत विकेट वाली गेंद को पढ़ नहीं पाए. गेंद ने स्टंप को उड़ाया, इसके बाद आर्चर ने वाशिंगटन सुंदर को आउट किया. सुंदर का कैच उन्होंने अपनी ही गेंद पर पकड़ा.

बेन स्टोक्स यहां नेटवेस्ट सीरीज 2025 के फाइनल की बात कर रहे थे, जिसमें भारत ने 326 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल किया था. इसे जीतने के बाद सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टीशर्ट लहराई थी. ये एक आइकोनिक मोमेंट बन गया था. गांगुली ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि इससे पहले एंड्रू फ्लिंटॉफ ने भारत में अपनी टीशर्ट लहराई थी. जोफ्रा आर्चर ने दूसरी पारी में कुल 3 विकेट लिए, उन्होंने चौथे दिन यशस्वी जायसवाल को शून्य पर पवेलियन भेजा था.

बेन स्टोक्स बने मैच के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 77 (44+33) रन बनाए. इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए स्टोक्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here