अफगानिस्तान की जीत का मास्टरमाइंड निकला इंग्लैंड का अपना ही खिलाड़ी

0
335

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में अफगान टीम के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों में 177 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 325 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 317 रन पर ऑलआउट हो गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

इंग्लैंड के हार के पीछे ‘अपना ही खिलाड़ी’ जिम्मेदार!
अफगानिस्तान की इस जीत में जितना योगदान जादरान का था, उतना ही बड़ा हाथ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट का भी रहा, जो फिलहाल अफगानिस्तान टीम के हेड कोच हैं। ट्रॉट की रणनीति ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। मैच के बाद ट्रॉट ने कहा, “अब कोई भी टीम हमें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। हमने यह दिखा दिया है कि हम किसी भी टीम को टक्कर दे सकते हैं।” ट्रॉट 2007 से 2015 के बीच इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट, 68 वनडे और 7 टी20 खेल चुके हैं। 2022 में वे अफगानिस्तान के कोच बने और तब से टीम लगातार मजबूत होती जा रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरी हार
यह पहला मौका नहीं है जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को बड़े टूर्नामेंट में हराया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अफगान टीम ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी।

अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
इंग्लैंड को हराने के बाद ट्रॉट ने कहा, “हमने जब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है, कड़ा मुकाबला दिया है। खिलाड़ी इस जीत का जश्न मनाएं, लेकिन अगले मैच के लिए पूरी तरह तैयार रहें।”

अफगानिस्तान की आईसीसी टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान ने हाल के वर्षों में कई बार दिग्गज टीमों को चौंकाया है:
-टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे।
-वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here