दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का 4 अप्रैल को निधन हो गया था. 5 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया गया और इस दौरान बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने शिरकत करके उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान अमिताभ बच्चन और सलीम खान का एक खूबसूरत पल कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. वहीं सलीम खान बेटे अरबाज खान के साथ दिखाई दिए. जैसे ही अमिताभ बच्चन ने अपने आगे चल रहे सलीम खान को देखा वे जल्दी से उनके पास आए. बिग बी ने पहले सलीम से हाथ मिलाकर हैलो कहा. इसके बाद सलीन ने भी बिग बी को सलाम किया.
अमिताभ बच्चन व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा और ब्लैक कलर का वेस्ट कोट पहन मनोज कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे. वहीं सलीम खान व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स पहने नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन पहले सलीम खान को गले लगाते हैं. इसके बाद वे उनका हाथ थामकर चल रहे बॉडीगार्ड से उनका हाथ छोड़ने के लिए कहते हैं और खुद सलीम खान का हाथ थामकर उन्हें चलने के लिए सहारा देते हैं.
87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस
मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ जहां उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई. अमिताभ बच्चन और सलीम खान के अलावा अनु मलिक, प्रेम चोपड़ा और राजपाल यादव जैसे सितारे भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.


