ENTERTAINMENT : ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए अभिषेक कुमार हुए इमोशनल, ईशा की आंखों में भी आए आंसू

0
274

शो पति पत्नी और पंगा का एक प्रोमो आने आया हैं जहां अभिषेक कुमार ईशा मालवीय संग अपने टूटे रिश्ते को लेकर बात करते दिखाई दे रहे हैं, इसी दौरान दोनों काफी इमोशनल भी हो गए.टीवी के एक्स-कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की जोड़ी आज भी फैंस को बेहद पसंद आती हैं. फिलहाल इन दिनों दोनों पति पत्नी और पंगा शो में नजर आ रहे हैं. वहीं हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है जहां अभिषेक अपने टूटे हुए रिश्ते का जिक्र कर रोते हुए दिखाई देते हैं साथ ही ईशा भी बेहद इमोशनल नजर आई.

टीवी के एक्स-कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की जोड़ी आज भी पसंद की जाती है.हालांकि अभिषेक-ईशा का काफी पहले ही ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन आज भी इनके रिलेशनशिप की बातें हो ही जाती हैं.हाल ही में दोनों पति पत्नी और पंगा शो में नजर आ रहे हैं. वहीं शो का एक प्रोमो सामने आया जहां अभिषेक ईशा संग अपने टूटे हुए रिश्ते का जिक्र कर रोते हुए दिखाई दिए.अभिषेक ने अपनी गलती का एहसास करते हुए कहा कि- कभी-कभी लगता है कि काश मैंने वो वाली गलती ना की होती, तो ये ना हुआ होता.

लेकिन फिर जब आप अपनी जर्नी देखते हो, ये देखते हो कि अलग-अलग इतनी तरक्की कर रहे हैं. तो लगता है कि भगवान ने जो किया वो अच्छे के लिए किया.अभिषेक ने एक्सेप्ट करते हुए कहा कि-अगर वो गलती ना हुई होती तो आज हम यहां नहीं होते. अच्छा हुआ जो भगवान ने अलग कर दिया.ईशा ने भी अभिषेक की बातों पर सहमति जताई और कहा कि, ‘बहुत बातें हैं और बहुत चीजें हैं जो हुई हैं पास्ट में…’ ये कहते हुए ईशा काफी इमोशनल हो गई. इससे आगे ना तो ईशा ना अभिषेक कुछ कह पाए. दोनों बेहद इमोशनल होते दिखे. दोनों का अपनी गलती मानकर कंफेशन करना सभी को इमोशनल कर गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here