ENTERTAINMENT : शादी के बंधन में बंधे नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन, क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से रचाई शादी, सामने आई पहली झलक

0
172

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन अब पति-पत्नी बन चुके हैं. कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी रचा ली है. शादी की पहली झलक भी सामने आ गई है. नूपुर और स्टेबिन की व्हाइट वेडिंग में पूरा परिवार खुशी से झूमता दिखा.

बधाई हो…! बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. नूपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और पॉपुलर सिंगर स्टेबिन बेन संग क्रिश्चिन वेडिंग कर ली है. दोनों के क्रिश्चियन वेडिंग के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस न्यूली मैरिड कपल को ढेरों बधाई और गुड विशेज दे रहे हैं.

क्रिश्चियन वेडिंग में नूपुर सेनन व्हाइट गाउन में दुल्हन बनीं. उनके दूल्हे राजा स्टेबिन बेन व्हाइट और क्रीम कलर के सूट में दिखाई दे रहे हैं. नूपुर और स्टेबिन के साथ पीछे कृति के पेरेंट्स भी देखे जा सकते हैं. सभी के चेहरे की स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है

शादी के वायरल वीडियो, फोटोज में स्टेबिन बेन शैपेन खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. कपल के सामने टेबल पर थ्री-टियर केक भी रखा है. बैकग्राउंड में इंग्लिश गाना ‘Congratulations & Celebrations’ भी चल रहा है. दूल्हा-दुल्हन नूपुर और स्टेबिन की बात करें तो व्हाइट वेडिंग में दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं. दोनों की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं लग रही. फैंस भी कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here