ENTERTAINMENT : अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की उड़ी अफवाह, आराध्या ने कैसे किया रिएक्ट? एक्टर का खुलासा

0
227

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे वो और ऐश्वर्या रया मिलकर बेटी आराध्या बच्चन को उन खबरों से दूर रखने की कोशिश करते हैं जो परिवार से जुड़ी होती हैं.

बॉलीवुड के ए-लिस्ट कपल में शुमार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर ही ट्रोल्स से डील करते नजर आते हैं. काफी बार इनके रिश्ते पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि कैसे आराध्या बच्चन ने पेरेंट्स (अभिषेक-ऐश्वर्या) के तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया था. इसके अलावा अभिषेक ने बताया कि उनकी बेटी 14 साल की है और उनके पास फोन नहीं है. सिर्फ इसलिए कि वो अपने पेरेंट्स के बारे में गूगल न कर सकें.

अभिषेक ने कहा- ऐश्वर्या ने आराध्या के अंदर फिल्म इंडस्ट्री को लेकर काफी रिस्पेक्ट भरी है. उन्होंन अच्छी तरह उसको बताया है कि हम दोनों क्या काम करते हैं. हम लोग वो हैं जो फिल्मों ने और ऑडियन्स ने हमें दिया है. आराध्या ए कॉन्फिडेंट टीनेज की तरह ग्रो कर रही हैं. उनका खुद का एक ओपीनियन होता है. उनका अगर किसी बात को लेकर अलग ओपीनियन होता है तो हम लोग उसे डिसकस करते हैं. उनके अंदर अपनी बात को बोलने का एक बहुत ही सहज तरीका है.

आराध्या अपनी पढ़ाई पर फोकस करके चलती हैं. उनके पास मोबाइल फोन नहीं है. वो 14 साल की हैं. अगर आराध्या की किसी दोस्त को उनसे बात करनी होती है तो वो ऐश्वर्या के फोन पर कॉल करते हैं. ये चीज मैंने और ऐश्वर्या ने बहुत समय पहले ही आराध्या के लिए तय कर ली थी. हालांकि, आराध्या के पास इंटरनेट चलाने का पूरा मौका होता है, लेकिन वो ज्यादातर समय अपना होमवर्क पूरा करने में बिताती हैं, या फिर रिसर्च कर रही होती हैं. उन्हें स्कूल बहुत पसंद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here