ENTERTAINMENT : ‘कभी जिंदगी में मैंने..’ नागिन के इस दुश्मन ने लगाया था सलमान खान पर करियर बर्बाद करने का आरोप, अब कही ये बात

0
405

आकाशदीप सहगल पिछले काफी सालों से टीवी इंडस्ट्री से दूर थे. अब हाल ही में उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी के शो नागिन 7 से छोटे पर्दे पर कमबैक किया है. उन्हें फिर से टीवी पर देख फैंस काफी खुश हैं.आकाशदीप सहगल पिछले काफी सालों से टीवी इंडस्ट्री से दूर थे. अब हाल ही में उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी के शो नागिन 7 से छोटे पर्दे पर कमबैक किया है. उन्हें फिर से टीवी पर देख फैंस काफी खुश हैं.

आकाशदीप सहगल को क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अंश की भूमिका में देखा गया था. फैंस ने उन्हे इस शो में काफी पसंद किया था. इसके अलावा वो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं.अब हाल ही में आकाशदीप सहगल ने इंडिया फोरम को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि उन्होंने सलमान खान पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था और कहा था कि वो एक भी ऑडिशन नहीं होने देते हैं.क्या से सब सच है.

आकाशदीप ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा,’ कभी जिंदगी में मैंने ऐसा बोला नहीं. कभी चीजें यहां से बाउंस होकर किधर और चली जाती है और रयूमर्स के तौर पर चीजें इसमें जुड़ जाती है.अगर मेरे साथ कुछ हुआ रहता तो मैं प्रेस कॉन्फेंस करके इस बारे में बोल रहा होता. किसी ने मेरे साथ गलत नहीं किया. सलमान खान ने तो बिल्किुल भी नहीं किया.

आकाशदीप ने कहा कि कोई किसी को कुछ नहीं करता. इंसान अपना नुकसान खुद करता है. मुझे कोई ऑडिशन नहीं मिला, क्योंकि मैं खुद ऑडिशन के लिए कहीं नहीं जाता था.अगर मुझे काम चाहिए होता तो मैं किसी प्रोडक्शन हाउस के पास जाता. क्योंकि, ये तो नॉर्मल है कि आपको काम चाहिए होगा तो आपको जाकर उसके लिए पूछना पड़ेगा. ना मैंने कई कोई डोर नॉक किया और ना कोई ऑडिशन हुआ.आकाशदीप ने कहा कि लोग जो कहते हैं वो कुछ वक्त बात मूमेंट पास हो जाता है. अगर कोई मेरे बारे में सोच रहा है सही हो या गलत हो वो मेरे लिए ब्लेसिंग ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here