ENTERTAINMENT : गोविंदा पर भरोसा नहीं करतीं पत्नी सुनीता आहूजा? स्टार वाइफ बोलीं- ‘वो हिरोइनों संग ज्यादा टाइम बिताते हैं…’

0
62

सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा की फिल्म स्टार की वाइफ बनने के लिए कलेजे पर पत्थर रखना पड़ता है. उन्होंने कहा उनके पति उनके साथ कम और हिरोइनों संग ज्यादा टाइम बिताते हैं,.

गोविंदा भले ही बड़े पर्दे से दूर है लेकिन वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ टाइम पहले गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की 38 साल की शादी टूटने की खबरें फैल गई थीं. हालांकि स्टार वाइफ ने कई बार इन सभी रूमर्स को खारिज किया. वहीं अब सुनीता आहूजा ने एक पॉपुलर एक्टर से शादी करने के चैलेंजेस के बारे में खुलकर बात की.

दरअसल हाल ही में डेक्कन टॉक्स विद आसिफ को दिए एक इंटरव्यू में अपने बेबाक स्वभाव के लिए जानी जाने वाली गोविंदा की पत्नी सुनीता ने क्लियरली एक्सेप्ट किया कि लिंक-अप की अफवाहों और अपने पति के को-एक्टर्स के साथ समय बिताने से निपटना आसान नहीं था, लेकिन वह इन सबके बावजूद बेफिक्र रहीं. अपनी लंबी शादी को याद करते हुए उन्होंने कहा, “38 साल हो गए हैं.ये सभी लिंक-अप उन दिनों हुआ करते थे जब हम जवान थे. मैंने बहुत सारी अफवाहें नहीं सुनीं और अगर सुनी भी तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा मैं बहुत दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हूं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इतने सालों तक गोविंदा पर भरोसा किया, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं उन पर भरोसा किया करती थी, मैं यह नहीं कह सकती कि मैं अब उन पर भरोसा करती हूं

एक फिल्म स्टार से शादी करने के बाद क्या-क्या सहना पड़ता है? इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “दिल पे पत्थर रखना पड़ता है हीरो की बीवी होने के लिए. वे अपना ज़्यादातर समय अपनी हीरोइनों के साथ बिताते हैं, अपनी पत्नियों के साथ नहीं, मैं गोविंदा को दिल से प्यार करती हूँ और हमेशा उनसे प्यार करती रहूँगी.”

सुनीता ने गोविंदा को फिर से फिल्मों में देखने की इच्छा भी जताई. हालांकि, उन्होंने बताया कि उनकी हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है. सुनीता ने कहा, “उनकी पत्नी होने के नाते, मैं अभी भी उनका और उनकी फिल्मों का इंतजार कर रही हूं. मैं उनके फैंस की चिंता समझ सकती हूं. गोविंदा को काम करना चाहिए. उन्हें सबसे पहले अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए और कम से कम 20 किलो वजन कम करना चाहिए.”

बता दें कि गोविंदा और सुनीता ने 1987 में गुपचुप तरीके से शादी की थी और 1988 में अपनी बेटी टीना के जन्म के बाद ही अपने रिश्ते का खुलासा किया था. उनका एक बेटा यशवर्धन आहूजा भी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here