ENTERTAINMENT : जब गलत आदमी से शादी करने से बची थीं सुष्मिता सेन, खुद किया खुलासा, बोलीं- ‘मैं उससे दूर जानें में….’

0
61

सुष्मिता सेन ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा की थी साथ ही खुलासा किया था वे गलत आदमी से शादी करने ही वाली थी लेकिन वह बच गई.

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. वे बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सुष्मिता का नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया है. उनका हालिया रिश्ता फेमस मॉडल रोहमन शॉल के साथ था लेकिन दिसंबर 2021 में इनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं आर्या अभिनेत्री नेएक बार खुलासा किया था कि उन्होंने लगभग गलत व्यक्ति से शादी कर ली थी, लेकिन सही समय पर वह उससे दूर जाने में सफल रहीं.

सुष्मिता सेन ने कभी भी अपने से जुड़े किसी भी शख्स का नाम नहीं लिया या उन्हें शर्मिंदा नहीं किया, हालांकि उनके लाइफ में कुछ बुरे एक्सपीरियंस रहे हैं. सिमी गरेवाल के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू के दौरान, सुष्मिता ने खुलासा किया था कि वह गलत इंसान से शादी करने की गलती कर सकती थी.

पूर्व मिस यूनिवर्स ने अपनी लव लाइफ पर चर्चा करते हुए कहा था कि एक इंसान के जितने ज्यादा रिलेशनशिप होते हैं, वे उतने ही ज्यादा ग्रो होते हैं. उन्होंने अपनी लाइफ में आए उन अमेजिंग लोगों की भी सराहना की, जो उस समय चले गए जब उनके मैच्योर होने का समय था. उन्होंने कहा, “आपके जितने ज्यादा रिश्ते होंगे, आप उतने ही अधिक ग्रो होंगे.मैंने कई बार प्यार किया है और कई बार खोया भी है.”

थ्रो बैक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया कि शादी के मामले में वह “लकी” रही हैं. इसके पीछे का कारण बताते हुए, दिवा ने कहा कि कि कई बार ऐसा हुआ है जब उनसे गलती हो सकती थी. एक्ट्रेस ने कहा, “लेकिन कहीं न कहीं कुछ गलत हुआ है और उसने मुझे क्लियर शब्दों में बताया है कि ‘यह गलत है, यह काम नहीं करेगा और फिर, जितनी गरिमा बची थी, मैं उससे दूर जाने में कामयाब रही.” सुष्मिता सेन ने आगे कहा, “आपका जश्न मनाने के लिए किसी और का इंतजार क्यों करें?”

सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्हें आखिरी बार एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज आर्या सीजन 3 में देखा गया था. अभिनेत्री को ताली सीरीज में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने के लिए भी खूब तारीफ मिली थीय रवि जाधव द्वारा निर्देशित ये ड्रामा 2023 में रिलीज हुआ थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here