ENTERTAINMENT : टॉम क्रूज की बेस्ट एक्शन फिल्म बताई जा रही ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’, आ गया पहला रिव्यू

0
63

टॉम क्रूज की मच अवेटेड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ का पहला रिव्यू आ गया है. फिल्म को काफी शानदार बताया जा रहा है.हॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक एक्शन फ़्रैंचाइज़ी में से एक मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म से टॉम क्रूज ने एक बार फिर एथन हंट के किरदार में कम बैक किया है. वहीं फिल्म का पहला रिव्यू आउट हो चुका है. फिल्म का एंड काफी एक्साइटिंग बताया जा रहा है.

फ़िल्म क्रिटिक कोर्टनी हॉवर्ड ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने इस एक्शन से भरपूर फिल्म को बेहद शानदार बताया. कोर्टनी हॉवर्ड ने एक्स पर किए गए पोस्ट में फिल्म के कई सीन्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. रिव्यू शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “ मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग शानदार है! मुझे यह बहुत पसंद आई सिर और दिल के लिए एक एक्सीलरेटिंग एड्रेनालाईन रश और जबरदस्त स्टंट से भरी हुई., मैकक्वेरी, टॉम क्रूज और कंपनी ने गोल्ड स्टैंडर्ड तैयार किया है ये एक शानदार, एक्शनर साबित होने वाली है. इसे बिग एंड लाउड देखें.”

बाफ्टा के सदस्य और पत्रकार साइमन थॉम्पसन भी मिशन इम्पॉसिबल 8 से काफी इम्प्रेस हुए हैं. उन्होंने इसे “बहुत ही स्मार्ट और रेजर शार्प” कहा, और इसके इंटेंस सेट पीस की तारीफ की. उन्होंने लिखा, “इससे बेहतर ब्लॉकबस्टर कहीं नहीं मिल सकता.क्रूज़ और मैकक्वेरी ने इसे बेहतरीन बनाया है!”

एक और ने लिखा, ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग वाकई कमाल की है, इसमें पहले से कहीं ज़्यादा दांव हैं और बेहतरीन ढंग से जासूसी को एक्शन सीन्स के साथ जोड़ा गया है. टॉम क्रूज़ की जय हो जो एक बार फिर फोर्स ऑफ नेचर बन गए हैं और लास्ट के 45 मिनट? ओह गॉड.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here