ENTERTAINMENT : ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस के निधन को हुआ 1 महीना, बीते पल याद कर भावुक हुआ पति, कहा- माफ नहीं…

0
203

पवित्र रिश्ता सीरियल फेम प्रिया मराठे का 31 अगस्त को कैंसर से निधन हो गया था. उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहे एक महीना हो चुका है. उनके पति शांतनु मोघे उनकी याद में आज भी तड़पते हैं.

शांतनु ने एक इमोशनल पोस्ट कर प्रिया को याद किया है. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, और बताया कि कैसे लोगों ने इस दुख की घड़ी में उनका साथ दिया है. शांतनु ने प्रिया के साथ की कैंडिड फोटोज पोस्ट कर लिखा- प्रिया मराठे के लिए. मैं दिल से बेहद शुक्रगुजार हूं. परिवार और दोस्तों का, फैन्स और फॉलोअर्स का, जान-पहचान वालों और अनजानों का, जिन्होंने अपनी भावनाएं इतने खुलेपन और सच्चाई से साझा कीं.

शांतनु लिखते हैं- आप सबके दिल से निकले शब्दों में गर्माहट, सच्चाई, दुख और चिंता साफ झलक रही थी. दुनिया भर से मिले अनगिनत आशीर्वाद और शुभकामनाओं ने इंसानियत पर हमारा भरोसा और गहरा कर दिया.ने प्रिया को याद करते हुए कहा- भगवान आप सबको खुश रखे. आज एक महीना पूरा हो गया है. व्यक्तिगत दुख और शोक शब्दों में बयां करना नामुमकिन है. इतनी प्यारी, सकारात्मक और निर्मल आत्मा का अचानक, अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण विदा लेना हमारे दिल को तोड़ गया, लेकिन उसने अनगिनत दिलों को छू लिया.

शांतनु आगे लिखते हैं- अपने काम, कला, प्यार, देखभाल, दयालुता, व्यवहार, संवेदनशीलता और सबसे बढ़कर अपने कर्मों और ऊर्जा से, जो सबके साथ मेल खाती थी. एक बार फिर दिल से धन्यवाद उन सभी का, जो हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहे. आप सबको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं. शांतनु प्रिया की आत्मा की शांति की कामना करते हुए लिखते हैं- हे भगवान, अब उसके लिए जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उसका ख्याल रखना, उसे प्यार करना, क्योंकि अब एक भी गलती माफ नहीं की जाएगी. मेरी परी, जब तक फिर मुलाकात न हो. प्रकाश बना रहे.

मालूम हो कि प्रिया लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं. शांतनु और प्रिया ने अप्रैल 2012 में शादी की थी, हालांकि शादी के 12 साल बाद भी दोनों के बीच गहरा प्यार था. कपल अक्सर अलग अलग जगह एक्सप्लोर करने निकल जाया करता था. प्रिया और शांतनु के कोई बच्चे नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here