सलमान खान सुपरस्टार हैं. वो अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग हैं. सलमान अपना वर्कआउट कभी भी मिस नहीं करते हैं. अब सलमान ने एक कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर फैंस दंग रह गए हैं. दरअसल 59 साल के सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो पेड़ पर चढ़कर बेरी तोड़ते दिख रहे हैं.

वीडियो में सलमान खान ब्लू शॉर्ट्स और ब्लैक बनियान पहने दिख रहे हैं. उन्होंने ब्लैक शूज भी पहने हुए हैं. वो पेड़ पर चढ़ते हैं और सारी बेरी तोड़ते हैं. उनके साथ में दो-तीन लोग खड़े हैं जो बेरी इकट्ठा करते हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बेरी गुड. सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है.
सलमान खान को सभी लोग रियल हीरो बोल रहे हैं. लोग उन्हें हैंडसम बुला रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कुछ जोकर कहते हैं कि आप बूढ़े हो रहे हैं. लेकिन मेरे हीरो सलमान खान हमेशा यंग, किंग हैं. एक यूजर ने लिखा- बेरी कूल सर. एक ने लिखा- सर आप बहुत हैंडसम लग रहे हैं.
वर्क फ्रंट सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में लगी हुई है. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं. फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना हैं. फिल्म को खास अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे. वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी सिकंदर का हाल ठीक नहीं है. फिल्म रेंग-रेंगकर चल रही है.


