ENTERTAINMENT : रणबीर कपूर की बहन Riddhima Kapoor ने शुरू की डेब्यू फिल्म की शूटिंग, मां नीतू और कपिल शर्मा संग शेयर की तस्वीर

0
121

बॉलीवुड की कपूर फैमिली की एक और लाडली बेटी बहुत जल्द फिल्मों में कदम रखने वाली हैं. उन्होंने खुद सेट से अब एक तस्वीर भी शेयर की है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर भी अब स्टार बनने की राह पर है. ओटीटी के बाद अब रिद्धिमा बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं. उनकी डेब्यू फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. जो पहाड़ों पर चल रही है. इसकी एक झलक अब खुद रिद्धिमा ने फैंस के साथ शेयर की. उनकी तस्वीर तेजी से वायरल भी हो रही है.

दरअसल रिद्धिमा कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म के सेट से ये तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में वो अपनी स्टारकास्ट के अलावा मां नीतू कपूर और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में सभी एक बड़ी सी स्माइल के साथ कैमरे के लिए पोज कर रहे हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘खुशी ऐसी चीज है जो दूसरे को भी खुश कर देती है. हम सभी को खुशी बिखेरनी चाहिए..’ रिद्धिमा की इस तस्वीर पर अब फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इसपर लाखों लाइक्स भी आ चुके हैं. साथ ही फैंस उन्हें बड़े स्क्रीन पर देखने को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वहीं इससे पहले हिन्दुस्तान टाइम्स संग रिद्धिमा ने अपनी फिल्म के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि, मैं फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं और इस वक्त पहाड़ों पर शूटिंग कर रही हूं. इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकती, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि मैं जून तक यहां शूटिंग करूंगी.’ बता दें कि रिद्धिमा एक सक्सेफुल बिजनेसवुमन हैं. उनका एक ज्वेलरी का ब्रांड है. जिसके जरिए वो मोटी कमाई करती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here