बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और रिलीज के पहले दिन से धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. एक दीवाने की दीवानियत ना सिर्फ हर रोज करोड़ों का कलेक्शन कर रही है, बल्कि नए रिकॉर्ड भी बना रही है. अब फिल्म ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है और हर्षवर्धन राणे के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बन गई है.

एक दीवाने की दीवानियत घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड दर्शकों का भी दिल जीत रही है. यही वजह है कि महज 6 दिनों में फिल्म ने दुनिया भर में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एक दीवाने की दीवानियत ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 53.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और अब 60 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तरफ कदम बढ़ा रही है.


