ENTERTAINMENT : एक्टर सतीश शाह की पत्नी को है ये खतरनाक बीमारी, चेहरे तक नहीं रहते याद

0
449

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सतीश शाह की पत्नी मधु शाह भी खतरनाक बीमारी से पीड़ित हैं.चलिए आपको बताते हैं कि उनको कौन सी बीमारी है और वह कितनी खतरनाक है.

फिल्म इंडस्ट्री को इस साल लगातार एक के बाद एक दिग्गज अलविदा कर रहे हैं. इसमें एक नाम सतीश शाह का है. 74 साल के अभिनेता का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सतीश शाह की पत्नी मधु शाह भी खतरनाक बीमारी से पीड़ित हैं, उनको अल्जाइमर की बीमारी है. इस बीमारी में इंसान धीरे-धीरे अपनी याददाश्त खोने लगता है. चलिए आपको बताते हैं कि यह बीमारी कितनी खतरनाक है और इसमें इंसान को क्या-क्या याद रहता है और वह क्या-क्या भूल जाता है.

अल्जाइमर एक प्रोग्रेसिव न्यूरोडिजेनरेटिव डिसऑर्डर है, यानी यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती जाती है. इसमें दिमाग की सेल्स एक-दूसरे से संपर्क खो देती हैं और मरने लगती हैं. इसकी शुरुआत हल्के भूलने से होती है, जैसे चीज़ें कहां रखीं, लोगों के नाम याद न रहना. लेकिन धीरे-धीरे यह स्थिति गंभीर हो जाती है. मरीज को रोजमर्रा के काम करने, बातचीत समझने और निर्णय लेने में कठिनाई होने लगती है.

अगर इसके इलाज की बात करें, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि Harvard Health Publishing की रिपोर्ट के अनुसार, अल्जाइमर का फिलहाल कोई स्थायी इलाज नहीं है. Alzheimer’s Society यूके के अनुसार, कुछ दवाएं इसके शुरुआती लक्षणों को कम करने में मदद करती हैं. इसके अलावा, मरीज को प्यार, धैर्य और मेंटल सपोर्ट देना बहुत जरूरी होता है. आप अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके इससे राहत पा सकते हैं, जैसे कि नियमित रूप से व्यायाम करें, दिमाग को सक्रिय रखें, खाने-पीने की चीजों का विशेष ध्यान रखें, तनाव कम करें और सामाजिक रूप से एक्टिव रहें.

जर्नलिज्म की दुनिया में करीब 15 साल बिता चुकीं सोनम की अपनी अलग पहचान है. वह खुद ट्रैवल की शौकीन हैं और यही वजह है कि अपने पाठकों को नई-नई जगहों से रूबरू कराने का माद्दा रखती हैं. लाइफस्टाइल और हेल्थ जैसी बीट्स में उन्होंने अपनी लेखनी से न केवल रीडर्स का ध्यान खींचा है, बल्कि अपनी विश्वसनीय जगह भी कायम की है. उनकी लेखन शैली में गहराई, संवेदनशीलता और प्रामाणिकता का अनूठा कॉम्बिनेशन नजर आता है, जिससे रीडर्स को नई-नई जानकारी मिलती हैं.

लखनऊ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन रहने वाली सोनम ने अपने पत्रकारिता के सफर की शुरुआत भी नवाबों के इसी शहर से की. अमर उजाला में उन्होंने बतौर इंटर्न अपना करियर शुरू किया. इसके बाद दैनिक जागरण के आईनेक्स्ट में भी उन्होंने काफी वक्त तक काम किया. फिलहाल, वह एबीपी लाइव वेबसाइट में लाइफस्टाइल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं.

ट्रैवल उनका इंटरेस्ट एरिया है, जिसके चलते वह न केवल लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेसेज के अनछुए पहलुओं से रीडर्स को रूबरू कराती हैं, बल्कि ऑफबीट डेस्टिनेशन्स के बारे में भी जानकारी देती हैं. हेल्थ बीट पर उनके लेख वैज्ञानिक तथ्यों और सामान्य पाठकों की समझ के बीच बैलेंस बनाते हैं. सोशल मीडिया पर भी सोनम काफी एक्टिव रहती हैं और अपने आर्टिकल और ट्रैवल एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here