टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली जेनिफर विंगेट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार वो जल्द ही शादी करने जा रही हैं.
टीवी की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की लाइफ में एक बार फिर से प्यार ने दस्तक दे दिया है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं. जी हां, करण सिंह ग्रोवर संग तलाक लेने के बाद से जेनिफर विंगेट सिंगल लाइफ जी रही थीं.लेकिन, अब वो फिर से मिंगल होने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर को टीवी एक्टर करण वाही से प्यार हो गया है. जल्द ही जेनिफर और करण शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. करण वाही और जेनिफर विंगेट की दोस्ती तो वैसे काफी पुरानी है. ये दोनों तबसे दोस्त हैं, जब जेनिफर की शादी करण सिंह ग्रोवर के संग हुई भी नहीं थी.

मालूम हो 2007 के पॉपुलर शो ‘दिल मिल गए’ में जेनिफर विंगेट ने डॉक्टर रिद्धिमा गुप्ता की भूमिका निभाई थी. वहीं, शो में करण वाही को डॉ. सिद्धांत मोदी के कैरेक्टर में देखा गया था. इस शो के 14 साल बाद दोनों एक बार फिर से 2024 में सोनी लिव की वेब ‘सीरीज रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी’ में साथ नजर आए.
इस शो में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब जब दोनों की शादी की खबरें सामने आई हैं तो इनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि जेनिफर और करण वाही किस डेट को शादी करने वाले हैं. दोनों ने ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते और शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.
आपको बता दें अगर ऐसा होता है तो ये करण वाही की पहली शादी होगी. वहीं, जेनिफर विंगेट की ये दूसरी शादी होगी. करण वाही से पहले जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर संग शादी की थी,. लेकिन, महज दो साल में ही इनका तलाक हो गया था. तलाक की वजह से जेनिफर काफी टूट चुकी थीं. हालांकि, अब वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ने को तैयार हैं. वहीं, उनके एक्स पति करण सिंह ग्रोवर ने 2016 में बिपाशा बसु के संग शादी कर ली थी.

