ENTERTAINMENT : निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार, इमोशनल हुए बेटे अनिल कपूर, दादी को अर्जुन, सोनम ने दी श्रद्धांजलि

0
72

निर्मल कपूर का 2 मई को 90 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार हुआ. मां को अंतिम विदाई देने पहुंचे अनिल कपूर काफी उदास नजर आए. सोनम, जाह्नवी और अर्जुन कपूर ने भी दादी को श्रद्धांजलि दी.

कपूर खानदान में इस समय गम का माहौल है. बीते दिन 2 मई को अनिल कपूर, संजय कपूर और बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया था. निर्मल 90 की साल की थीं. वो उम्र से संबंधित परेशानियों का सामना कर रही थीं. निर्मल कपूर के निधन से पूरा कपूर परिवार सदमे में हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी सन्नाटा पसर गया है. निर्मल कपूर का आज अंतिम संस्कार हुआ. कपूर परिवार समेत सिनेमा जगत की कई मशहूर हस्तियां निर्मल कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंचीं.

दादी निर्मल कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंचीं सोनम कपूर भावुक होती दिखाई दीं. हालांकि, उन्होंने खुद को संभाला. वहीं, दूसरी ओर अर्जुन कपूर भी काफी उदास दिखे. अर्जुन की नम आंखें उनके दर्द को बयां कर रही हैं.

मां के निधन से अनिल कपूर टूट गए हैं. मां को अंतिम विदाई देने पहुंचे अनिल कपूर काफी उदास नजर आए. उनके चेहरे पर दर्द साफ देखा जा सकता है.
जाह्नवी कपूर अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के साथ दादी को अंतिम विदाई देने पहुंचीं. जाह्नवी के मुश्किल वक्त में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया उन्हें सपोर्ट करते नजर आए. शिखर साए की तरह जाह्नवी के साथ दिखे.

मां निर्मल के अंतिम संस्कार में उनके बेटे बोनी कपूर भी गमगीन हालत में नजर आए. बोनी मां के काफी करीब थे. उनके यूं चले जाने से बोनी कपूर को गहरा सदमा लगा है. दादी के निधन से शनाया कपूर को भी गहरा झटका लगा है. दादी की अंतिम विदाई में शनाया काफी इमोशनल दिखाई दीं. शनाया की आंखें नम और चेहरे पर उदासी दिखी.

खान परिवार और कपूर खानदान का हमेशा से काफी अच्छा कनेक्शन रहा है. कपूर परिवार के मुश्किल वक्त में अरबाज खान भी उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे. अनुपम खेर, करण जौहर, रानी मुखर्जी समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी निर्मल कपूर को श्रद्धांजलि दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here