ENTERTAINMENT : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लेट पोस्ट करके ट्रोल हुए कुणाल खेमू, यूजर्स बोले- ‘आप बहुत लेट हैं सर’

0
63

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कुणाल ने लेट पोस्ट किया है. जिसके बाद वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत औ पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया है. ऑपरेशन सिंदूर की कई बॉलीवुड सेलेब्स ने तारीफ की है. वहीं कुछ सेलेब्स हैं जिन्होंने चुप्पी साधी हुई है. जिन सेलेब्स ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने पोस्ट किया है. जिसके बाद उन्हें लेट पोस्ट करने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है.

कुणाल ने अपने पोस्ट में लिखा-डर, दिल टूटना, चिंता, हार, जीत, भ्रम, एकता, वीरता, क्रोध की भावना आदि ये सब धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहा है. हम अतीत में कुछ से गुजरे हैं और मुझे यकीन है कि हम भविष्य में और भी अधिक से गुजरेंगे. मैं ‘हम’ इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भले ही इसने हममें से ज़्यादातर को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं किया हो, फिर भी इसने हम सभी को प्रभावित किया. हम सभी ने अपने-अपने तरीके से इसका सामना किया.

कुणाल ने आगे लिखा-मगर इससे गई जान की हानि और इससे कई लोगों में पैदा हुए डर की भरपाई कोई नहीं कर सकता. इस दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और ऑपरेशन सिंदूर के रूप में जवाबी कार्रवाई ही इसका हकदार है. मैं भारत के नागरिक के रूप में देश के नेताओं और इसकी सशस्त्र सेनाओं की शक्ति का आभारी हूं. जिन्होंने न केवल इस देश के लोगों और मूल्यों की रक्षा की, बल्कि पूरी दुनिया को यह भी दिखाया कि अगर हम सम्मान में अपना सिर झुका सकते हैं तो हम किसी को भी अपने ऊपर कदम रखने की अनुमति नहीं देंगे और हमारे पास उन लोगों के पैर कुचलने की शक्ति और संकल्प है जो हमें या हमारे परिवारों और साथी नागरिकों के जीवन को खतरे में डालते हैं.

कुणाल ने आखिरी में लिखा- मैं या आप आपस में भले ही लड़ें या हमारी ना बने, ये मेरा देश और इसके लोग मेरा परिवार है. हम भले ही एक दूसरे को गाली दे चलेगा, मगर अगर कोई बाहर वाला ये करे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. जय हिंद, जय हिंद की सेना.

कुणाल के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. देर से पोस्ट करने की वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा- बहुत थोड़ा, बहुत देर, लग रहा है बॉलीवुड की ट्रोलिंग को कैलकुलेट करके किया. दूसरे ने लिखा- आप बहुत लेट हो सर. एक ने लिखा- बड़ी जल्दी जागे हो. एक ने तो पूछ लिया कौन सी फिल्म आने वाली है भाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here