बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने अपनी शादी की 20वीं सालगिहर पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने शादी के यादगार पलों को शेयर किया और अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस भी दिखाई.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी अपनी शादी की 20वीं सालगिरह मना रही हैं और उन्होंने अपनी शादी की फिल्म का एक प्यारा थ्रोबैक पोस्ट शेयर किया है. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा ने 25 जनवरी 2006 को दिल्ली के बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी की थी.

वीडियो में उनकी शानदार शादी की सेरेमनी के पल दिखाए गए हैं. जिसमें ऋषि कपूर भरत को मंडप तक ले जा रहे हैं, रणबीर कपूर अपनी बहन रिद्धिमा को श्वेता बच्चन और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ मंडप तक ले जा रहे हैं, कपल एक-दूसरे को वरमाला पहना रहा है, और रिद्धिमा और उनके पिता ऋषि कपूर के बीच एक प्यारा मोमेंट दिखाया गया है.
अपनी शादी की सेरेमनी के लिए, रिद्धिमा ने एक क्लासिक ब्राइट रेड लहंगा पहना है. जिसे लंबे समय से परिवार के दोस्त और जाने-माने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था. सोने की पिट्टा कढ़ाई, गोटा पत्ती का काम, ब्रोकेड डिजाइन और नाजुक धागे के काम से सजे इस लहंगे में एक ब्लाउज, मैचिंग लहंगा स्कर्ट और एक भारी कढ़ाई वाला दुपट्टा शामिल था.

