रतलाम नगर निगम के पूर्व उपायुक्त के घर EOW का छापा, बड़े खुलासे होने की संभावना

0
109

निगम की जमीन घोटाला केस में विवादित रहे और उपायुक्त पद से हटाए गए विकास सोलंकी के घर आज तड़के ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा और जांच शुरु की है। इंदौर की टीम ने सुबह 4 बजे ग्लोबस कॉलोनी स्थित उनके निवास पर छापा मारा। यह आय से अधिक संपत्ति का मामला होने की संभावना जताई जा रही है। कार्रवाई में इंदौर डीएसपी पवन सिंघल अपनी टीम के साथ मौजूद हैं।

विकास सोलंकी पहले भी विवादों में रह चुके हैं। लेखापाल विकास सोलंकी समेत 36 आरोपियों के खिलाफ 7 महीने पहले उज्जैन लोकायुक्त ने बहुचर्चित राजीव गांधी सिविक सेंटर के मामले में आरोपी बनाकर एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इस मामले में करोड़ों की जमीन को कम दाम में बेचने का आरोप है। जिसके बाद लोकायुक्त में करीब 7 माह पूर्व केस दर्ज किया गया था और इस मामले में उन्हें नगर निगम में उपायुक्त पद से निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही सोलंकी पर विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई की गई थी।

ईओडब्ल्यू की उक्त कार्रवाई उसी से जुड़ी हुई सामने आ रही है। ईओडब्ल्यू की टीम का अभी इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि सोलंकी की पत्नी प्रीति डेहरिया भी जिला पंचायत में अकाउंट ऑफिसर के पद पर पदस्थ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here