JAMMU KASHMIR : ‘सब बर्बाद हो गया…’ पहलगाम हमले से टूट गया होटल कारोबारी, छलक उठा दर्द

0
169

पहलगाम टेरर अटैक के जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म सेक्टर को भारी नुकसान हुआ है. एक होटल कारोबारी ने बताया कि हमले के बाद लोग डरे हुए हैं और अपनी बुकिंग को कैंसिल कर रहे हैं. मैंने खुद एक दिन में बुकिंग के 11 लाख रुपये वापस किए हैं. मेरे पास 50 लोगों का स्टाफ है, उनका खर्चा कैसे चलेगा.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन मैदान में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर के होटल कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक होटल कारोबारी का दावा है कि आतंकी हमले के बाद टूरिस्ट डर गए हैं, जिससे टूरिज्म सेक्टर का भारी नुकसान हुआ है और मैंने बुकिंग के 11 लाख रुपये सिर्फ एक दिन में वापस किए हैं.

एक होटल कारोबारी ने बताया कि कश्मीर में पांच हजार से ज्यादा होटल हैं. जिनकी आय-खर्चा और स्टेट का रेवेन्यू टूरिस्ट पर निर्भर है, लेकिन पहलगाम के हमले ने सब कुछ खत्म कर दिया.

होटल कारोबारी नाजिर अहमद ने बताया कि मैंने 33 साल यूरोप में मेहनत कर अपनी कमाई से होटल तैयार किया था. एक होटल मेरा पहलगाम में बन रहा है, जिसमें 10-11 करोड़ रुपये लग चुके हैं, अभी और भी पैसा लगेगा. इस हमले के बाद लोग डरे हुए हैं. ऐसे में कौन आएगा कश्मीर, मैंने खुद 11 लाख की बुकिंग सिर्फ़ एक दिन में वापस की है. इस हमले का टूरिज्म सेक्टर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. मेरे पास 50 लोगों का स्टाफ है, उनका खर्चा कैसे चलेगा.

उन्होंने कहा कि पहलगाम में मेरा होटल बना रहा है, जिसका एक कमरा 12 हज़ार/प्रति दिन किराए तक का भी है और कुल 42 कमरों का होटल है. अभी ये होटल आधा बना है, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब श्रीनगर के मेरे होटल में टूरिस्ट चले गए तो पहलगाम में कैसे काम चलेगा.

होटल कारोबारी ने कहा कि अब हालात सुधरे ही थे, लेकिन ये हमला हो गया. जिस पर गहरा प्रहार करना चाहिए. गृह मंत्री यहां आए उससे हम लोगों को हौसला मिला है.उन्होंने कहा कि मैं 33 साल से पेरिस में हूं, मेरा बेटा लंदन में है. मैं उसको भी यहां लाना चाहता था. मैंने 33 साल की मेहनत से जोड़ी कमाई अपने देश और खासकर कश्मीर के लिए लगाई, लेकिन सब बर्बाद हो गया. इसके बाद उनकी आंखें नम हो गईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here