ENTERTAINMENT : आमिर खान के नए प्यार को परिवार की मंजूरी, बहन निखत ने गौरी के तारीफों के बांधे पुल, ‘बहुत अच्छी इंसान हैं’

0
434

60 की उम्र में एक बार फिर से आमिर खान नैन लड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके नए प्यार की चर्चाएं जोरों पर हैं. अपने 60वें जन्मदिन पर सबको तब चौंका दिया, जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से सबको मिलवाया. सोशल मीडिया पर उनके नए रिश्तों को खूब बातों हो रही हैं. अब आमिर की बहन निखत खान ने भाई के नए रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि परिवार ने उनके इस नए रिश्ते को मंजूरी दे दी है.

आमिर खान का परिवार उनकी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से ‘बहुत खुश’ है. हाल ही में, बॉलीवुड सुपरस्टार की बहन निखत खान हेगड़े ने अपनी आगामी मलयालम फिल्म, L2: Empuraan के ट्रेलर लॉन्च में हिस्सा लिया. इस इवेंट के दौरान, उनसे आमिर और गौरी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने नए कपल के लिए खुशी जाहिर की.

इवेंट के दौरान उनसे आमिर और गौरी के रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया. तो निखत खान ने कहा, ‘हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वह बहुत ही अच्छी इंसान हैं, और हम बहुत चाहते हैं कि ये लोग दोनों खुश रहें हमेशा हमेशा.’

निखत ने ये भी बताया कि उनकी मुलाताक गौरी से हो चुकी है. उन्होंने उनकी और गौरी की मुलाकात एक साल पहले हो चुकी है. आमिर ने खुद उन्हें गौरी से मिलवाया था. आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर सबको चौंका दिया जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से सबको मिलवाया. मुंबई में मीडिया कर्मियों के साथ एक निजी मुलाकात में, बॉलीवुड सुपरस्टार ने पुष्टि की कि वह गौरी को डेट कर रहे हैं.

गौरी और आमिर एक-दूसरे को 25 साल से जानते थे, लेकिन लगभग डेढ़ साल पहले उनका बॉन्ड बना और फिर दोनों को प्यार हो गया. दोनों इस रिश्ते से काफी खुश हैं. गौरी, जिनका एक छह साल का बेटा है. उन्होंने बताया कि वह किसी कोमल और बुद्धिमान व्यक्ति की तलाश में थीं, और वह खुश हैं कि उन्हें आमिर मिले. वह अब आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रही हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here