ENTERTAINMENT : फराह खान के कुक के पास है तीन मंजिला बंगला, शाहरुख खान के साथ करेंगे शूट, बोले- ‘BMW में घूमता हूं’

0
65

फराह खान का कुक दिलीप सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. फराह खान अपने वीडियोज में दिलीप को दिखाती हैं. वो सेलेब्स के घर भी दिलीप को लेकर जाती हैं.

फराह खान यूट्यूब पर कुकिंग व्लॉग बनाती हैं. इन वीडियोज के चलते फराह खान के कुक दिलीप भी चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में फराह खान करण वाही के घर गई थीं. करण पटेल भी इस दौरान साथ थे. उन्होंने साथ में मिलकर आटे का हलवा बनाया था. इस दौरान फराह खान ने बताया कि दिलीप शाहरुख खान के साथ शूट करने वाला है और दिलीप के पास बंगला भी है.

वीडियो में फराह ने बताया कि दिलीप शाहरुख खान के साथ शूट करने वाले हैं. वो एड शूट करने वाले हैं. इसके बाद दिलीप फराह से गाड़ी की डिमांड करते हैं. दिलीप कहते हैं, ‘फराह मैम गाड़ी खरीदकर दे दो. अभी तो BMW में घूम रहा हूं. उससे बड़ा वाला लूंगा.’ ये सुनकर फराह शॉक्ड हो जाती हैं और कहती हैं कि मैंने मॉन्स्टर क्रिएट किया है. फिर दिलीप कहता है, ‘मैं अपना BMW जो है वो कौनसा मॉडल है. मैं उसमें घूमता हूं न जब आप आराम करते हो.’

फिर फराह बोलती हैं तुझे वो खरीदनी है. तो दिलीप कहते हैं नहीं वो नहीं आप नईं देंगे न. फिर फराह कहती हैं, ‘ये सेकंड हैंड में नहीं बैठता. मैं इसके नया खरीदकर दूंगी. BMC बस मैं जाएगा, वो खरीदकर दे दूं. ट्रेन भी खरीद सकती हूं.’इसी व्लॉग में करण वाही बताते हैं कि करण पटेल बंगले में रहते हैं. फराह खान तुरंत कहती हैं, ‘दिलीप के पास बिहार में तीन मंजिल का बंगला है. इसमें 6 बेडरूम हैं.’ फिर दिलीप कहते हैं कि वहां मेरे दो बेटे और पत्नी और पेरेंट्स रहते हैं और वो फराह खान के साथ मुंबई में रहते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here