उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के बहलापुर मोड़ कानपुर प्रयागराज हाइवे पर सड़क हादसे में कार सवार महिला व पुरुष की मौत हो गई। बताया जाता है की किनारे एक किया कार RJ 14 UK 3787 खड़ी थी। सुबह 8 बजे के आस पास महाकुंभ जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार RJ42UA7770 ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही खड़ी कार खेत में जा पलटी और फॉर्च्यूनर कार बिजली के खम्बे से जा भिड़ी। जिससे कार में सवार सुमन देवी पत्नी कृष्ण कांत सोनी 42 वर्ष, कृष्ण कांत सोनी 45 वर्ष व राधा सोनी पत्नी गिरिराज सोनी 58 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन अन्य हरि सिंह मीना पुत्र गोपाल जोकि गाड़ी चालक है और गिराम सोनी पुत्र भैरोलाल सोनी और अन्ना सोनी पुत्र कृष्ण कांत निवासी करौली राजस्थान को मामूली चोट लगी।

वहीं फॉर्च्यूनर कार में सवार बाल चंद्र पुत्र खरताराम जाखड़ 60 वर्ष, नरेश जाखड़ पुत्र बाल चंद्र 34 वर्ष, गीता देवी पत्नी बाल चंद्र 55 वर्ष, गीता देवी पत्नी मालाराम 85 वर्ष, ज्योति जाखड़ पत्नी नरेश जाखड़ 60 वर्ष, कमाता जाखड पत्नी दिनेश जाखड़ 27 वर्ष निवासी किशनगढ़ अजमेर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए।


