उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के रफियाबाद सोपोर इलाके में मरम्मत कार्य करते समय बिजली का झटका लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक 5 बच्चों का पिता था। मृतक की पहचान नजीर अहमद खान (50) निवासी उरी के रूप में हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार नजीर को चेजामा रफियाबाद इलाके में काम करते समय बिजली का झटका लगा। उसे तुरंत इलाज के लिए एस.डी.एच. सोपोर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नजीर अहमद अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था और उसके पांच बच्चे हैं। नजीर की मौत के बाद उसके घर में मातम छा गया। परिवार को यही चिंता है कि अब अकेला कमाने वाला चला गया है अब घर का गुजारा कैसे होगा। इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच जारी है।


