ENTERTAINMENT : ‘फीडिंग छूट गई है, उसे पता है मम्मा ठीक नहीं हैं…’, लिवर कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़ का बेटे रूहान को लेकर छलका दर्द

0
75

दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अब एक व्लॉग शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट दी है. इस दौरान दीपिका ने अपने बेटे रूहान को लेकर भी बाती की है.

दीपिका कक्कड़ टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हालांकि वे छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन वे सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. इन सबके बीच दीपिका फिलहाल अपनी लाइफ का सबसे खराब फेज झेल रही हैं. एक्ट्रेस ने बीते दिन इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है. वहीं दीपिका ने पति शोएब संग ब्लॉग के जरिये भी अपना हेल्थ अपडेट दिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बेटे रूहान को लेकर भी बात की और कहा कि वो समझ गया है कि मम्मा ठीक नहीं है.

व्लॉग की शुरुआत में शोएब इब्राहिम में दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया और बताया कि पहले हम कह रहे थे कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर है लेकिन अब रिपोर्ट्स से पता चला है कि दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर है. शोएब ने आगे बताया कि दीपिका की अभी सर्जरी नहीं हुई है क्योंकि उन्हें कोल्ड और कफ हैं. डॉक्टर्स ने उन्हें अगले हफ्ते सर्जरी के लिए बुलाया है. इस दौरान दीपिका कई बार इमोशन हुईं. हालांकि दीपिका ने कहा कि पहले वे कैंसर का नाम सुनकर डर गई थीं लेकिन अब ये श्योर हैं कि वे इससे बाहर आएंगीं. उन्होंने ये भी बताया कि डॉक्टर्स ने कहा है कि वे पूरी तरह ठीक हो जाएंगीं क्योंकि टाइम से इस बारे में पता चल गया है.

इसके बाद दीपिका ने अपने बेटे रूहान को लेकर बात की. पहले शोएब रूहान को लेकर कहते हैं कि वो काफी समझदार हो गया है. उसे एहसास हो गया है कि कुछ ठीक नहीं है. उसकी फीडिंग अब छूट गई है. इसके बाद दीपिका कहती हैं कि वो अब समझ गया है कि मम्मा ठीक नहीं हैं. दिन में एक बार आकर बोलता है मुझे लेकिन वो अब समझ गया है. दीपिका आगे कहती हैं कि सब लोग हैं, हम लोग स्ट्रॉन्ग रहने की कोशिश कर रहे हैं.

व्लॉग में शोएब ये भी कहते हैं कि हर कोई अपनी लाइफ में मुश्किल दौर से गुजरते हैं. हमारे लिए भी ये फेज लाइफ का सबसे टफ फेज है. इसके बाद दीपिका कहती हैं कि डॉक्टर्स ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहा है कि वे इसे पूरी तरह ठीक कर देंगे. डॉक्टर इतने कॉन्फिडेंट हैं तो हमारा भी कॉन्फिडेंस बढ़ा है.

दीपिका आगे कहती हैं कि कैंसर शब्द हर किसी के लिए डरावना होता है. ये मेंटली ज्यादा डराता है. लेकिन डॉक्टर्स ने कहा है कि ये आपको ऐसी सिचुएशन में हुआ है कि ये बहुत आसानी से ठीक हो जाएगा, इसके बाद शोएब कहते हैं कि ये भी अल्लाह का शुक्र है कि दीपिका को पेन गॉलब्लेडर में स्टोन की वजह से होता था. जब पेन ठीक नहीं हुआ तो हमने सिटी स्कैन कराया. जिसमें पता चला कि ट्यूमर है. फिर पता चला मेलिग्नेंट है. लेकिन ये अच्छा है कि उस वजह से ये मेजर चीज समझ में आई. उसके लिए अल्लाह का शुक्रिया है. आजमाइश का वक्त है और इंशाल्लाह ये वक्त भी गुजर जाएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here