NATIONAL : ‘दिल्ली के स्कूलों में फीस में इजाफा’, आतिशी ने गिनाए नाम

0
94

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार से पूछा है कि क्या उसने प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाने के बजाय फीस बढ़ाने की खुली छूट दे दी है?

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही निजी स्कूलों के संचालक बेलगाम हो गए हैं. निजी स्कूलों के संचालक मनमाने तरीके से फीस बढ़ाकर उसकी वसूली अभिभावकों से कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष आतिशी इस मसले को पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर उठा रही हैं. इसके बावजूद बीजेपी सरकार द्वारा इस मुद्दे पर न देने पर उन्होंने चिंता जताई है.

ग्रेटर कैलाश से विधायक आतिशी और पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली में जब तक आदमी पार्टी पार्टी की सरकार थी, किसी भी स्कूल संचालकों की फीस बढ़ाने की हिम्मत नहीं हुई. एक दौर था जब दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को पैरेंट्स से वसूली गई बढ़ी हुई फीस तक लौटानी पड़ी थी. क्योंकि तब दिल्ली में शिक्षा पर काम करने वाली सरकार थी. अब बीजेपी की सरकार है और निजी स्कूल वाले मनमाने तरीके से फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं.”

क्या शिकायत करने वालों को भी जेल भेजेगी BJP?

आतिशी ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि इसकी शिकायत बीजेपी के पदाधिकारी भी कर रहे हैं. क्या उनको भी जेल भेजा जाएगा? क्या फीस बढ़ोतरी की सोशल मीडिया पर शिकायत करने वालों को भी बीजेपी मीडिया सेल वाले जेल में डालने की धमकी देंगे?

बीजेपी लेकर आई मिडिल क्लास की तबाही- आतिशी

उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 10 साल तक प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाई थी. जैसे ही दिल्ली में “विपदा” सरकार आई वो अपने साथ मिडिल क्लास के लिए तबाही ले आई. दिल्ली में सिर्फ 2 महीने में शिक्षा माफिया फिर से हावी हो गया है. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने 20 से 80 प्रतिशत तक फीस बढ़ा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here