भारत पाकिस्तान तनाव को देखते हुए पटना एयरपोर्ट से 4 विमान को रद्द कर दिया गया है. बदलती परिस्थिति में विमान के टिकट भी कैंसिल करवाए जा रहे हैं.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. बौखलाहट में सीमा पार से लगातार हमले किए जा रहे हैं. भारत के कई राज्यों में आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने से अब स्थिति गंभीर बनती दिख रही है. भारत पाकिस्तान तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मद्देनजर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
पटना एयरपोर्ट से चार विमानों को 14 मई तक रद्द करने का फैसला लिया गया है. शनिवार (10 मई, 2025) को पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से अपडेट जारी किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9:15 बजे चंडीगढ़ से पटना आने वाली इंडिगो फ्लाइट की 6E6394, पटना से सुबह 9:55 बजे भुवनेश्वर को उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E6394, दोपहर 13:25 बजे भुवनेश्वर से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E6485 और 14:10 बजे पटना से चंडीगढ़ उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E6485 का संचालन 14 मई तक बंद रहेगा.
भारत पाकिस्तान तनाव को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट मोड में है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियों को निरस्त कर दिया गया है. छुट्टी पर गए अधिकारियों को भी ड्यूटी पर पहुंचने की हिदायत जारी हुई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. सीआईएसएफ के जवान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. तेजी से बदलती परिस्थितियों को देखते हुए हवाई यात्री टिकट कैंसिल भी करवा रहे हैं.
शुक्रवार (09 मई, 2025) की शाम 4:00 तक पटना एयरपोर्ट से 2800 यात्रियों ने टिकट रद्द करावाया है. टिकट रद्द करवाने वालों में पटना से अहमदाबाद, चंडीगढ़, भुवनेश्वर और दिल्ली की उड़ान भरने वाले यात्री शामिल हैं. 30 जून तक टिकट रद्द करवाने वाले करीब 1000 से ज्यादा यात्री हैं. पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक श्रीनगर, दुबई ,कुवैत शारजाह जाने वाली कनेक्टिंग विमान का टिकट भी कैंसिल कराया जा रहा है. ज्यादातर यात्री युद्ध जैसे हालात को देखते हुए सफर करने से परहेज कर रहे हैं. माना जा रहा है कि टिकट रद्द करने वाले विमान यात्रियों की संख्या और भी बढ़ सकती है.


