ENTERTAINMENT : 72 घंटो से धनश्री लगातार कर रही हैं एक ही पोस्ट, तलाक की असली वजह लाना चाहती हैं बाहर?

0
82

धनश्री और युजवेंद्र चहल के प्यार भरे रिश्ते का अंत हो गया है। दोनों हमेशा के लिए 20 मार्च को अलग हो गए हैं, कपल के रिश्ते में दरार क्यों पड़ी ये किसी को समझ नहीं आया पर फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो पल भर में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दे दी और जितना जल्दी हो सके दोनों ने चाहा कि उनकी राहे अलग हो जाए। जब से दोनों का तलाक कोर्ट ने मंजूर किया है, तब से हर रोज धनश्री एक ही पोस्ट शेयर कर रही हैं। मानो वह अपने फैंस को कई हिंट देना चाहती हों। उन्हें पसंद करने वाले लोगों का भी कहना है कि धनश्री उस पोस्ट के जरिए तलाक का असली कारण बता रही हैं। वह अपने दिल का हाल अपने फैंस के साथ पोस्ट के जरिए ये बताना चाहतीं हैं कि उन्होंने युजवेंद्र चहल से तलाक क्यों और किस कारण लिया है। अब पिछले तीन दिन से एक ही पोस्ट देखकर फैंस भी हैरान और परेशान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके लगातार पोस्ट से तहलका मचा हुआ है।

धनश्री और चहल ने साल 2020 में लव मैरिज की थी और 5 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। अब तलाक होने के बाद से धनश्री हर रोज जो पोस्ट कर रही हैं उसमें वह धोखा और पति की बेवफाई पर बात कर रही हैं। हाल ही में उनका नया गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ आया है। गाने में धनश्री एक्टिंग और रो-रोकर डांस कर रही हैं और ये गाना उसी दिन रिलीज हुआ जिस दिन उनका तलाक कंफर्म हुआ और उसी दिन से धनश्री हर रोज हर घंटे उसी गाने को पोस्ट कर रही हैं। वह छोटी-छोटी क्लिप में उस गाने के स्टेटस अपने इंस्टाग्राम पर लगा रही हैं। उस गाने में साफ दिखाया गया है कि उनके को-स्टार जो गाने में उनके पति बने हैं वह किसी और लड़की की वजह से अपनी पत्नी को धोखा देते हैं। उसे मारते हैं और भला बुरा कहते हैं। वही, वह लड़की यानी धनश्री अपने पति को किसी और के साथ रोमांस करते हुए भी देख लेती हैं और फैसला करती हैं कि उन्हें ये शादी खत्म करनी है। वह अपना मंगलसूत्र उतार कर अपने पति को दे देती हैं। अब इस गाने के बाद से फैंस का कहना है कि युजवेंद्र चहल ने भी धनश्री को धोखा दिया है और लगातार अब धनश्री फैंस को अपने तलाक का असली कारण बता रही हैं। वह जो सीधे नहीं बोल पा रही हैं कि उन्हें भी प्यार में धोखा मिला है। उनके प्यार यानी युजवेंद्र चहल ने किसी और लड़की के लिए उनके विश्वास को तोड़ा है। यही वजह है कि धनश्री सच बताने के लिए पोस्ट का सहारा ले रही हैं।

सोशल मीडिया पर धनश्री और युजवेंद्र चहल को लेकर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या वाकई धनश्री आपको प्यार में धोखा मिला है।” दूसरे ने लिखा, “धनश्री सच क्या है अपने फैंस को बताओ, आखिर तुम्हारा तलाक क्यों हुआ है।” तीसरे ने लिखा, “धनश्री केवल हमारे भाई चहल को बदनाम कर रही हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “धनश्री जी आप और युजवेंद्र चहल में प्यार कैसे हो गया?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here