BIHAR : ऑनलाइन गेम के लिए 12 साल के बच्चे से जबरन करवाई चोरी, विरोध करने पर की पिटाई

0
74

बिहार के नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बच्चे से मारपीट और जबरन चोरी करवाने का मामला सामने आया है. ऑनलाइन गेम के लिए पड़ोस के किशोरों ने 12 साल के छात्र से डेढ़ महीने तक पैसे मंगवाए. वीडियो वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ. पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

बिहार के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी गांव में 12 साल के एक नाबालिग छात्र से जबरन चोरी करवाने और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है. यह मामला तब उजागर हुआ जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें तीन-चार किशोर एक नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं.

बताया गया है कि ये किशोर ऑनलाइन गेम खेलने के लिए नाबालिग छात्र पर घर से पैसे लाने का दबाव बनाते थे. पैसे नहीं देने पर उसके साथ बागान और घर में मारपीट की जाती थी. पीड़ित बच्चा छठी कक्षा का छात्र है और एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता है. पीड़ित ने डर के कारण अपने ही घर से लगभग 40000 रुपये की चोरी की, जो पिछले डेढ़ महीने में अलग-अलग बार दिए गए.

परिवार को इस घटना की जानकारी तब हुई जब मां ने घर में पैसे कम पाए. पूछताछ करने पर बच्चा फूट-फूटकर रो पड़ा और पूरी घटना बताई. इसके बाद पिता विधानचंद्र कुंवर ने खरीक थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.खरीक थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घटना करीब एक महीने पुरानी है, लेकिन एफआईआर हाल ही में दर्ज की गई है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान में लगी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here