NATIONAL : चेन्नई में विदेशी छात्रा से गाली-गलौच और धमकी, ऑटो ड्राइवर ने मुंह पर थूका…….

0
97

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी छात्रा और चेन्नई के एक ऑटो ड्राइवर के बीच छुट्टे पैसे को लेकर विवाद होता दिखाई दे रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला ने ऑटो वाले को 200 रुपये का नोट दिया, लेकिन ड्राइवर के पास 37 रुपये छुट्टे पैसे वापस करने के लिए नहीं थे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल रहो रहा है. जिसमें एक महिला ऑटो के ड्राइवर के साथ उसकी छुट्टे पैसे को लेकर विवाद हो गया. महिला खुद को विदेशी छात्रा बता रही हैं. वीडियो में ऑटो ड्राइवर धमकी देते हुए भी नजर आ रहा है. इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

इंस्टाग्राम यूजर ‘ओपोराजितारु’ ने एक मिनट 37 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘चेन्नई आने से पहले मैंने सुना था कि यह शहर महिलाओं के लिए सुरक्षित है. हालांकि, यह सच नहीं है. मैं भारत शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश से आई हूं. मेरे साथ यहां मारपीट की गई और धमकाया गया. मुझे थिरुवन्मियूर में बीच सड़क पर ही छोड़ दिया गया’.

महिला ने रेपिडो, चेन्नई पुलि, ग्रेटर चेन्नई पुलिस, मेयर प्रिया, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को इंस्टाग्राम पर टैग कर मामले का विवरण दिया. हालांकि खबर लिखे जाने तक औपचारिक तौर पर कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.ओपोराजितारु की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि छुट्टे पैसों को लेकर ऑटो ड्राइवर के साथ विवाद हुआ. महिला ऑटो ड्राइवर को 200 रुपये का नोट देती है और 163 रुपये काटने को बोलती है. जिसके जवाब में ऑटो ड्राइवर ने छुट्टे पैसे की डिमांड की.

जिसके बाद दोनों के बीच विवाद छिड़ गया. महिला ऑटो ड्राइवर को कहती हैं कि चिल्लाओ मत, मुर्ख व्यक्ति. जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने तमिल भाषा में कहा कि अगर मैं नीचे उतर गया तो फाड़ दूंगा.

दोनों के बीच इस दौरान मौखिक झगड़ा बढ़ गया. ऑटो ड्राइवर ने दोहराया कि उसके पास छुट्टे पैसे नहीं हैं और उसे 163 रुपये चाहिए. फिर महिला ने ऑटो ड्राइवर की ओर 200 का नोट फेंक दिया. महिला के द्वारा नोट फेंके जाने पर ऑटो ड्राइवर भड़क उठा और उसने महिला के ऊपर थूक फेंक दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here