Jammu में चैंबर ऑफ ट्रेडर्स फेडरेशन की नई टीम का गठन

0
123

जम्मू में चैंबर ऑफ ट्रेडर्स फेडरेशन के चल रहे इलेक्शन में आज नई टीम का गठन किया गया। इस दौरान नई टीम में शामिल हुए प्रेसिडेंट नीरज आनंद, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शिव कुमार गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट तुषार महाजन, सेक्टर जनरल दिनेश गुप्ता और साथ में अजय गुप्ता ,सचिन गुप्ता और राहुल शर्मा और साथ ही साथ नए बनी टीम के  प्रेसिडेंट नीरज अनंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि व्यापारियों के जितने भी कामकाज होंगे वह एक भरपूर जिम्मेदारी से निभाएंगे और उनको आने वाली हर परेशानी से राहत भी दिलवाएंगे।

उन्होंने कहा कि वह सभी व्यापारियों को एक साथ लेकर कार्य करेंगे और उन्होंने इलेक्शन कमिटी का भी थैंक्स किया है जिनकी देखरेख में यह इलेक्शन हुए हैं और वाइस प्रेसिडेंट तुषार महाजन जी ने भी बताया कि यह इलेक्शन काफी देर से पेंडिंग चल रहे थे और अब इलेक्शन कमेटी ने इलेक्शन करवा कर जो हमें नए प्रेसिडेंट दिए हैं वह एक बहुत ही सराहनीय है और व्यापारियों की परेशानी भी समझते हैं और उनके जो भी काम रहेंगे वह यह भरपूर जिम्मेदारी से निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here