ICC के आदेश पर फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति डुटेर्टे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार (Video)

0
93

मानवता के खिलाफ अपराध के एक मामले में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के आदेश के बाद फिलीपीन की पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे को मंगलवार को मनीला के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया। फिलीपीन सरकार ने यह जानकारी दी। इस मामले में डुटेर्टे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने वारंट जारी किया था। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डुटेर्टे को हांगकांग से आने के बाद गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के आदेश पर हिरासत में लिया।

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पूर्व राष्ट्रपति की कार्रवाई के तहत हुई बड़े पैमाने पर हत्याओं की जांच कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने एक नवंबर, 2011 से 16 मार्च, 2019 तक डुटेर्टे के कार्यकाल में मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई के तहत की हत्याओं की जांच शुरू की। घटना के वक्त वह दक्षिणी शहर दावो के मेयर थे। इसे मानवता के खिलाफ संभावित अपराध माना गया। डुटेर्टे ने 2019 में ‘रोम अधिनियम’ से फिलीपीन को अलग कर लिया। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कदम हत्याओं पर जवाबदेही से बचने के उद्देश्य से उठाया गया था। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की ‘रोम अधिनियम’ वह संधि है जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की स्थापना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here