NATIONAL : गूगल सर्च से नंबर मिलते ही शुरू होती थी ठगी, अलवर पुलिस ने साइबर फ्रॉड को किया गिरफ्तार

0
180

अलवर पुलिस ने अरबाज खान को गिरफ्तार किया है. वह अयोध्या, उज्जैन जैसे धार्मिक स्थलों पर होटल बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करता था. वह फर्जी वेबसाइट और QR कोड के जरिए लोगों से पैसे मंगवाता और फिर संपर्क तोड़ देता था. आरोपी लोगों को छूट का लालच देकर लाखों की ठगी कर चुका है. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

देशभर के धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या, उज्जैन, काशी और हरिद्वार घूमने जा रहे श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रूम बुकिंग में ठगी का शिकार होना पड़ रहा है. राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो प्रमुख धार्मिक स्थलों पर रूम बुक करने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करता था.

गोविंदगढ़ थानाधिकारी बने सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी अरबाज खान पुत्र खुर्शीद खान निवासी बारौली थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर होटल, जिम, आरो प्लांट आदि की तस्वीरें अपलोड की थीं और ऑनलाइन विज्ञापनों के माध्यम से ग्राहकों को रूम बुकिंग के लिए आकर्षित करता था.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह धार्मिक और पर्यटन स्थलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को आकर्षक ऑफर और छूट का लालच देता था. वह खुद को होटल का कर्मचारी बताकर पीड़ितों से सिक्योरिटी मनी के रूप में एडवांस भुगतान मांगता था. गूगल पर रूम बुकिंग से संबंधित नंबर सर्च करने वाले यात्री जब इन फर्जी नंबरों पर कॉल करते, तो अरबाज 20 से ज्यादा रूम बुकिंग की बात करता और विश्वास जमाने के लिए QR कोड भेजता.

सहायक पुलिस निरीक्षक हीरा लाल ने बताया कि अरबाज लोगों को यकीन दिलाने के लिए UPI QR कोड का इस्तेमाल करता था, ताकि फ्रॉड की आशंका न हो. लेकिन एक बार पेमेंट मिलने के बाद वह पीड़ित से संपर्क तोड़ देता और बुकिंग से जुड़े सभी नंबर बंद कर देता था. न तो कोई रूम बुक होता था और न ही पैसे वापस मिलते थे.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है, जिसमें ठगी से जुड़ी गतिविधियों के कई सबूत मिले हैं. पुलिस को शक है कि आरोपी के साथ और भी लोग इस गिरोह में शामिल हैं. अब पुलिस इन पहलुओं की जांच में जुटी है कि इससे पहले कितने लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं और पूरे देश में इसका नेटवर्क कितना फैला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here