ENTERTAINMENT : सलमान से लेकर धोनी तक, बड़े सेलिब्रिटीज से मिल चुके हैं शाही इमाम अहमद बुखारी के पोते अरीब, देखें तस्वीरें

0
89

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पोते सैयद अरीब बुखारी इन दिनों चर्चा में हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वीडियो मैसेज जारी किया था और उन्हें अपना हीरो बताया था. इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा भी जताई.

सैयद अरीब बुखारी सात साल के हैं. वो अहमद बुखारी के बेटे मौलाना शाबान बुखारी के बेटे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम पर वो खूब एक्टिव रहते हैं. यहां उनके 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अपने पोस्ट में इस्लाम धर्म के बारे में बात करते दिखाई देते हैं.

सैयद अरीब बुखारी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से मिल चुके हैं. इसमें सुपर स्टार सलमान खान, दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, बॉलीवुड स्टार सोनू सूद, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर खालिद अल अमेरी जैसे नाम हैं. उनके प्रोफाइल को देखें तो वो कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर के साथ भी दिख रहे हैं.

हाल ही में नन्हें अरीब ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया था. इसमें उन्होंने पीएम को अंकल कहा. आतंकवाद के खिलाफ पीएम मोदी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए अरीब ने कहा कि आप मेरे हीरो हैं. उन्होंने भारत सरकार और भारतीय सेना के जवानों का शुक्रिया भी अदा किया.

पहलगाम हमले के बाद भी अरीब बुखारी ने वीडियो मैसेज दिया था. उन्होंने कहा था कि इस्लाम आतंक की शिक्षा नहीं देता. इस्लाम प्यार और मोहब्बत की सीख देता है. आतंकवादी कभी मुसलमान हो ही नहीं सकते. हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए. हमें नफरत फैलाना बंद करना चाहिए और आपसी लड़ाई को खत्म करना चाहिए.

सात साल की उम्र में अरीब बढ़िया अंग्रेजी बोलते हैं. वो इस्लाम धर्म की शिक्षा ले रहे हैं. अपने दादा और पिता की राह पर चलने के साथ साथ अरीब अपनी पढ़ाई को लेकर भी गंभीर रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here