जम्मू के मीरां साहिब में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। दोनों गैंगस्टर मोटरसाइकिल पर थे और उनके पास हथियार भी थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये गैंगस्टर चक अलावल इलाके में सक्रिय हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी जयपाल शर्मा ने अपने दल के साथ उनकी घेराबंदी की।

जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो दोनों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान अर्जुन सिंह ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस गोलीबारी में परमजीत सिंह को पैर में गोली लगी और वह बाइक के साथ गिर पड़ा। उसे तुरंत जेएमसी (जीडीएमसी) अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि अर्जुन सिंह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसकी पूछताछ जारी है। वहीं, परमजीत सिंह के खिलाफ भी अनेक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


