Jammu में गैंगस्टरों का बोलबाला, पुलिस ने लिया बड़ा Action

0
201

जम्मू के मीरां साहिब में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। दोनों गैंगस्टर मोटरसाइकिल पर थे और उनके पास हथियार भी थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये गैंगस्टर चक अलावल इलाके में सक्रिय हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी जयपाल शर्मा ने अपने दल के साथ उनकी घेराबंदी की।

जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो दोनों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान अर्जुन सिंह ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस गोलीबारी में परमजीत सिंह को पैर में गोली लगी और वह बाइक के साथ गिर पड़ा। उसे तुरंत जेएमसी (जीडीएमसी) अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि अर्जुन सिंह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसकी पूछताछ जारी है। वहीं, परमजीत सिंह के खिलाफ भी अनेक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here