राजस्थान के बीकानेर जिले से गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है. दरअसल, गैस सिलेंडर फटने की घटना में मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है. इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं. घायलों की हालत गंभीर है.

इस हादसे के विरोध में बीकानेर स्वर्णकार समाज के लोग बैठे धरने पर बैठ गए हैं. लोगों का कहना है कि हादसे की आशंका की शिकायत 8 महीने पहले लोगों ने की थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस पर गौर नहीं फरमाया.


