यूपी के गोरखपुर में अपने प्रेमी से शादी करने के लिए प्रेमिका अमेरिका से चलकर आ गई है. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात गेमिंग ऐप के जरिए हुई थी. फिलहाल दोनों की शादी चर्चा में है.

यूपी के गोरखपुर में 4 दिन पहले हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इस शादी की खूब चर्चा भी कर रहे हैं. गोरखपुर के कैम्पियरगंज के रहने वाले युवक को गेमिंग ऐप के जरिए नजदीकी बढ़ी और प्यार हो गया. इज़के बाद दोनों नेपाल में मिले और दोनों के परिवार की रजामंदी से दोनों की धूमधाम से शादी हो गई. हालांकि जब शादी के बाद वे उप निबंधन कार्यालय पर शादी का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे, तो डाक्यूमेंट के अभाव में शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका.
गोरखपुर के कैम्पियरगंज कस्बे के बसंतपुर भरपुरवा का युवक रंजीत ठाकुर के माता-पिता के साथ नेपाल में भी रहता है. रंजीत अक्सर नेपाल आता जाता रहता है. इसी दौरान रंजीत ठाकुर का गेमिंग ऐप के माध्यम से अमेरिका के फ्रेसनो सिटी कैलिफोर्निया की रहने वाले वैलरी विगनेस के साथ दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर बात करने लगे. बातचीत करते दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी, तो वैलरी रंजीत से मिलने नेपाल आई. नेपाल में दोनों ने शादी का फैसला किया.
इसके बाद दोनों के परिवार की रजामंदी से बाकायदा हिन्दू रीति-रिवाज के साथ गांव बसंतपुर में ही उनकी शादी मंगलवार 17 जून को सम्पन्न हुई. शादी के लिए बाकायदा कार्ड भी छपे और लोगों को निमंत्रण भी भेजा गया. लोगों के बीच कौतूहल बनी शादी में आए मेहमानों ने प्रीतिभोज के साथ वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे. गुरुवार 19 जून को दोपहर दूल्हा रंजीत ठाकुर पत्नी वैलरी के साथ मैरेज रजिस्ट्रेशन कराने तहसील पहुंचा और अधिवक्ताओं से संपर्क किया. एक अधिवक्ता मैरेज रजिस्ट्रेशन कराने उप निबंधन कार्यालय लेकर पहुंची, तो रजिस्ट्रार राकेश कुमार ने फाइल देखने के बाद अभिलेखों का अभाव बताकर वापस लौटा दिया. युवती ने बताया कि वह विडो है और उसने अपने माता-पिता की रजामंदी से शादी की है.
उसके बाद युवक-युवती अन्य औपचारिकताओ को पूरा करने के बाद आने के लिए कहकर गांव वापस चले गए. वहीं इस मामले में गोरखपुर के कैंपियरगंज उप निबंधन कार्यालय पर तैनात उप निबंधक राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में एक युवक अमेरिकन युवती के साथ मैरेज रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचा था. दूसरे देश व भिन्न धर्म की युवती होने से अभिलेखों के अभाव में उन्हें वापस लौटा दिया गया है. जरूरी अभिलेखों के साथ आएंगे, तो रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा.


