जयपुर के बस्सी इलाके में एक सड़क हादसे में NEET परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं की मौत हो गई. एक परिचित के साथ बाइक पर सवार होकर परीक्षा केंद्र जा रही छात्राओं को डंपर ने टक्कर मार दी.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के बस्सी इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में NEET परीक्षा देने जा रही 2 छात्राओं समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान प्रिया शर्मा और खुशी शर्मा के रूप में हुई है, जो एक परिचित के साथ बाइक पर सवार होकर परीक्षा केंद्र जा रही थीं. तीनों जैसे ही रास्ते में पहुंचे, तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर की रफ्तार बहुत तेज थी और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना न केवल एक परिवार की उम्मीदें तोड़ गई, बल्कि एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर गई है.

