MAHARASHTRA : पब्लिक टॉयलेट को तो बक्श दो! हिंदी में मांगे 5 रुपए तो बौखला गया शख्स, कहा- मराठी बोलो

0
132

महाराष्ट्र के नांदेड में पब्लिक टॉयलेट पर मराठी भाषा को लेकर विवाद हो गया. टॉयलेट संचालक के हिंदी में बोलने पर युवक भड़क गया और मनसे कार्यकर्ताओं को बुला लिया.

महाराष्ट्र के नांदेड जिले में मराठी भाषा को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. यह मामला एक पब्लिक टॉयलेट से जुड़ा है, जहां भाषा को लेकर इतना हंगामा हुआ कि बात मारपीट और जबरन माफी तक पहुंच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.घटना के अनुसार, एक युवक पब्लिक टॉयलेट का उपयोग करने गया था. वहां मौजूद टॉयलेट ऑपरेटर ने उससे पांच रुपये शुल्क मांगा. यह मांग हिंदी भाषा में की गई. बस फिर क्या था, युवक ने तुरंत आपत्ति जताई और कहा कि वह मराठी में बात करे क्योंकि महाराष्ट्र में मराठी ही राजभाषा है.

ऑपरेटर ने जवाब दिया कि उसे मराठी भाषा नहीं आती. इस पर युवक ने गुस्से में आकर उसका वीडियो बना लिया और इसे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया. वीडियो देखने के बाद मनसे के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और टॉयलेट संचालक से बहस करने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं ने ऑपरेटर के साथ मारपीट की और उससे कैमरे के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई.

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टॉयलेट संचालक को माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. वह कहता है कि उसे मराठी नहीं आती, लेकिन अब वह कोशिश करेगा मराठी सीखने की. इस घटना को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग मराठी के सम्मान की बात कर रहे हैं, तो कुछ इसे जबरदस्ती और भाषा के नाम पर गुंडागर्दी बता रहे हैं.फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here