हरियाणा में यात्रियों के लिए Good News, जींद से हरिद्वार जाने के लिए बस सर्विस की शुरुआत

0
74

हरियाणा के यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। जींद से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए हिसार डिपो ने बस सेवा की शुरुआत की है। बस सेवा से यात्रियों को काफी फायदा होगा। हिसार डिपो द्वारा शुरु की गई बस सेवा न केवल यात्रियों को हरिद्वार पहुंचाएगी, बल्कि वापसी के लिए भी यात्रियों को बस की सर्विस दी जाएगी।

जानें किस समय रवाना होगी बस?

  • यात्रियों के लिए बस सर्विस शाम पांच बजकर 20 मिनट पर हिसार से चलेगी। जिसके बाद शाम 7 बजे जींद पहुंचेगी।
  • इसके बाद शाम 7 बजे  बस यात्रियों को लेकर पानीपत से होते हुए रात में करीब 12 बजे बस हरिद्वार पहुंचेगी।
  • इसके बाद अगली सुबह हरिद्वार से बस सुबह 10 बजे वापसी के लिए चलेगी।

    दरअसल जींद से हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं। लेकिन जींद से हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर साल श्रद्धालु बस में सवार होकर जींद से हरिद्वार के लिए जाते हैं। जींद से हरिद्वार के लिए 5 बस रवाना होती हैं। पहली बस 5 बजकर 50 मिनट पर, दूसरी बस 6 बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह 8 बजे रवाना होती है। चौथी बस 9 बजकर 25 मिनट पर और पांचवी बस दोपहर 12 बजे रवाना होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here