Jammu Kashmir के लोगों के लिए Good News, इस जिले में बनेगी नई फोरलेन सड़क

0
61

जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही जम्मू में एक फोरलेन सड़क बनने जा रही है। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने विधानसभा में सतीश कुमार शर्मा द्वारा उठाए गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि धार-उधमपुर सड़क को टू लेन से फोर लेन में अपग्रेड करने का प्रस्ताव प्रोजैक्ट सम्पर्क, बी.आर.ओ. द्वारा प्रस्तावित किया गया है और मामला स्वीकृति के लिए उत्तरी कमान को भेज दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्वीकृति मिलने पर बी.आर.ओ. द्वारा उन्नयन/चार लेन का कार्य शुरू किया जाएगा। इस मार्ग के विस्तारीकरण को लेकर पूछे सवाल में बिलावर के विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि यह मार्ग 1960 में बनाया गया और सुरक्षा की दृष्टि से अहम है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मामले को वह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं पी.एम.ओ. कार्यालय के मंत्री और सांसद डॉ जितेन्द्र सिंह का भी सहयोग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here