जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना की बात सामने आ रही है. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जहां शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक सरकारी शिक्षक के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शिक्षक अपने घर से स्कूल जा रहा थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मामला बिहरा थानां क्षेत्र के बरहशेर पंचायत के बेला बगरोली मुख्य सड़क के पास काा है. शिक्षक को तीन गोली मारी गई है. मृतक शिक्षक की पहचान रविंद्र कुमार उर्फ राजकुमार पासवान के रूप में हुई है. शिक्षक पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि भी थे. वो बिहरा थानां क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यलाय सिसई में कार्यरत थे.
जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना की बात सामने आ रही है. हालांकि सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.


