BIHAR : बिहार में शादी के मंडप से दूल्हे का किडनैप, लौंडा नाच पार्टी पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस

0
149

बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना के साधु चौक मोहल्ले में मंडप से ही दूल्हे का अपहरण कर लिया गया. अपहरण का आरोप बारात में आए लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों पर लगा है. फिलहाल अभी तक दूल्हे की बरामदगी नहीं हो सकी है.

बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना के साधु चौक मोहल्ले में मंडप से ही दूल्हे का अपहरण कर लिया गया. यह घटना शनिवार देर रात्रि में करीब 2 बजे की बताई जा रही है. इस दौरान दुल्हन और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट भी की गई व लूट को भी अंजाम दिया गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. हालांकि, अभी तक दूल्हे को बरामद नहीं किया जा सका है. दूल्हे के अपहरण का आरोप बारात में मनोरंजन के लिए बुलाए गए लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों पर लगा है.

सूत्रों के अनुसार बैकुंठपुर थाना के दिघवा दुबौली से नगर थाना के साधु चौक के सुरेंद्र शर्मा की बेटी की बारात आई थी. शादी समारोह में बारातियों के मनोरंजन के लिए लड़के वालों ने लौंडा नाच पार्टी बुलाई थी. इसी बीच नाच-गाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया. बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान लौंडा नाच पार्टी के दर्जनों सदस्य दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की.

इस हमले में दुल्हन, उसकी मां समेत कई महिलाएं जख्मी हो गईं. हमलावरों ने घर में घुसकर आभूषण और कीमती सामानों की भी लूटपाट की. हालात इतने बेकाबू हो गए कि उन्होंने मंडप में बैठे दूल्हे को भी नहीं छोड़ा और उसकी पिटाई कर जबरन गाड़ी में बिठाकर अगवा कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. दूल्हा अभी भी लापता है और परिजनों की हालत बदहवास है.

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और शादी का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और दूल्हा बरामदगी का आश्वासन दिया है, लेकिन फिलहाल मामला रहस्य बना हुआ है. वहीं थाने में इस मामले को लेकर समाचार भेजे जाने तक रपट दर्ज नहीं किया जा सका है. दुल्हन की मां विद्यावती देवी ने बताया कि हम लोग शादी कार्यक्रम में लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक घर के अंदर लोग घुस गए और मारपीट करने लगे. इसके बाद लूटकर व दूल्हे को किडनैप कर फरार हो गए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here